Lucknow News: Deputy Transport Commissioner raided the RTO office, reprimanded the officers

RTO
– फोटो : Social Media

विस्तार


परिवहन विभाग में लखनऊ जोन के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सुरेंद्र कुमार बुधवार को अचानक ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंच गए, जिससे अफसरों व कर्मचारियों में ऊहापोह मच गया। उन्होंने काउंटर पर आवेदकों के काम को लेकर कर्मचारियों की कार्यशैली की जांच-पड़ताल की। काउंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ जोन के सभी एआरटीओ के साथ बैठक की और स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए।

सुरेंद्र कुमार को हाल ही में लखनऊ जोन के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है। बुधवार दोपहर बाद वह अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंच गए। उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि आरटीओ कार्यालय के कई काउंटरों पर कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बाबुओं के कामकाज को देखा। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने लखनऊ जोन के सभी अधिकारियों को बुलाकर बैठक की। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि तमाम स्कूली वाहन अनफिट हैं, ऐसे में उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। जिन स्कूली वाहनों का परमिट रिनुअल नहीं है उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त आरटीओ कार्यालय में बारिश के बाद भरे पानी को लेकर भी नाराजगी जताई। सिर्फ परिसर में ही नहीं टेस्टिंग ट्रैक के साथ सर्वर रूम में भी पानी घुसने से दिक्कतें हो सकती हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *