Lucknow News: DGP gave strict instructions, take immediate action in cases of conversion and crime against wom

यूपी के नवनियुक्त कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार
– फोटो : amar ujala

विस्तार

नवनियुक्त कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फील्ड में तैनात पुलिस अधिकारियों को शुक्रवार को अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण और महिला अपराध के मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाए। माफिया एवं संगठित अपराधियों की संपत्ति को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया जाए। राष्ट्रीय व राज्य हाईवे पर अपराध की रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जाए। हाईवे पर पिकेट-गश्त की प्रभावी व्यवस्था का प्रबंध किया जाए।

पुलिस मुख्यालय पर समस्त एडीजी जोन, सातों पुलिस आयुक्त, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आगामी त्योहारों की तैयारी, माफियाओं के विरूद्ध अभियान, अपराध नियंत्रण, नारकोटिक्स एवं अवैध शराब के विरूद्ध अभियान, महिला सुरक्षा, गोतस्करी एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हो रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। इस दौरान स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार समेत मुख्यालय में तैनात तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जातिगत विवादों को गंभीरता से लिया जाए

डीजीपी ने कहा कि जातिगत विवाद आदि सूचनाओं को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही हो। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए। गोवध अधिनियम के मुकदमों की समीक्षा कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध अपराधों की विवेचना के दौरान फॉरेंसिक साक्ष्य संग्रह करते हुये निर्धारित समयावधि में विवेचना पूरी करें। एसपी से लेकर सीओ तक नियमित रूप से अर्दली रूम कर विवेचनाओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *