
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रदेश सरकार ने सोमवार को देर रात को तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें निदेशक पंचायती राज प्रमोद कुमार उपाध्याय को उप्र रेरा में सचिव बनाया गया है। इस पद पर तैनात रहे राजेश कुमार त्यागी को सरकार पिछले महीने ही अमरोहा का डीएम बनाया था। तभी से यह पद खाली था।
इनके अलावा कृषि उत्पादन शाखा में विशेष सचिव रहे शिव सहाय अवस्थी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। जबकि विशेष सचिव सिंचाई के पद पर तैनात रहे भूपेन्द्र सिंह चौधरी को निदेशक दिव्यांगजन कल्याण बनाया गया है।
उधर, उप्र भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के नवनियुक्त चेयरमैन संजय आर भूसरेड्डी और सदस्य डिंपल वर्मा ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर अध्यक्ष ने प्राधिकरण के सभी सदस्यों और अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक भी की। वहीं, सभी अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से अवांटित कार्यों और अब तक की उपलब्धियों से चेयरमैन को अवगत कराया।
चेयरमैन ने भी सदस्यों और अधिकारियों को आम जन की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेरा का गठन आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किया गया है, इसलिए जनता का काम प्राथमिकता पर होना चाहिए । उन्होंने कहा कि सभी लोग टीम वर्क से काम करेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएगा। वहीं, डिम्मल वर्मा ने कहा कि रेरा जैसी संस्था का गठन सरकार ने किसी का उत्पीड़न करने के लिए नहीं किया है, बल्कि आवंटी और बिल्डर दोनों के बीच होने वाले विवादों को खत्म करके उचित रास्ता निकालने के लिए किया है।