
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ में बंथरा में रुपयों के लालच में एक युवक ने अपने ही दोस्त को ईंट से कूचकर मरणासन्न किया और फिर पेट्रोल डालकर उसको फूंक दिया। बाइक ठिकाने लगाई और दस हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में पूरी वारदात कबूल की। लूटी गई रकम और जिस ईंट से वारदात को अंजाम दिया गया उसको पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बंथरा के बीबीपुर गांव निवास किसान अवधेश सिंह का 32 वर्षीय बेटा सनी सिंह 9 अगस्त को सुबह करीब साढ़े नौ बजे बैंक में रुपये जमा करने की बात कहकर निकला था। उसके पास एक लाख रुपये की नकदी थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा था तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दूसरे दिन सरैया गांव के पास पुलिस ने सनी की बाइक बरामद की थी। छानबीन जारी ही थी कि रविवार देर शाम बिजनौर सिसेंडी मार्ग पर जंगल में एक अधजला शव मिला था। जिसकी शिनाख्त सनी के रूप में उसके परिजनों ने की। तब पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव निवासी दुर्गेश ने वारदात को अंजाम दिया। वह सनी का दोस्त था। सनी के पास रुपये देखकर उसने अचानक से उस पर ईंट से वार करने शुरू कर दिए। उसके बाद शव जला दिया। आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया।
दिनभर साथ में रहा, शराब पी, ढाबे पर खाना खाया, फिर मार दिया
पुलिस की जांच में सामने आया कि नौ अगस्त को जब सनी घर से निकला था तो दुर्गेश उसके साथ था। दोनों नशेबाजी करते थे। चूंकि उस दिन सनी के पास एक लाख रुपये थे इसलिए वह दुर्गेश के साथ जाकर एक मोबाइल खरीदा। कुछ उधारी चुकानी थी वह दी। उसके बाद दोनों ने मिलकर शराब पी। ढाबे पर खाना खाया। करीब आठ हजार रुपये की स्मैक ली। दोनों जब भयंकर नशे में थे तब दुर्गेश ने सनी के पास पैसे देखे। छीनने का प्रयास किया। जब उसने नहीं दिए तो मारना शुरू कर दिया। ईंट से ताबड़तोड़ वार किए। फिर उसी की बाइक से पेट्रोल निकालकर उसको जला दिया।
चप्पल से हुई सनी की शिनाख्त
शव पूरी तरह से सड़ चुका था। कंकाल बचा था। पर, घटनास्थल पर एक जोड़ी चप्पल पड़ी थी। जब सनी के परिजनों को चप्पलें दिखाई गईं, तो उससे उन्होंने पहचान की। कपड़े भी पहचान लिए।