
नवीन कृष्ण राय एकेटीयूू में इनोवेशन हब के सलाहकार नामित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईआईएम इंदौर के मैनेजर नवीन कृष्ण राय को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के इनोवेशन हब का सलाहकार नामित किया गया है। विश्वविद्यालय का यह इनोवेशन हब उत्तर प्रदेश में उत्कृष्टता के सूत्र को आगे बढ़ाने, छात्रों और युवा उद्यमियों के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने और एक मजबूत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने के उद्देश्य के लिए कार्य कर रहा है।
गौरतलब है कि नवीन कृष्ण राय देश के एक जाने-माने मैनेजमेंट एक्सपर्ट हैं। वह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सिविल जजों को भी मैनेजमेंट विषय से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। नवीन कृष्ण राय प्रदेश व ज़िला स्तर की विभिन्न समितियों जैसे कि ज़िला उद्योग बंधु व व्यापार बंधु समिति, लखनऊ, ट्रेनिंग मोड्यूल सेलेक्शन समिति, मध्य प्रदेश पुलिस, ई-गवर्नेंस सोसाइटी, ज़िला हरदा, एमपी आदि के नामित सदस्य के तौर पर मैनेजमेंट से संबंधित बहुमूल्य सलाह प्रदान करते हैं।