
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नोएडा की रहने वाली एक युवती को पार्टी के बहाने अपने घर पर बुलाकर उसके दोस्त ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। युवती एक प्राइवेट बैंक में काम करती है। पीड़िता ने मंगलवार को चिनहट थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के मुताबिक, नोएडा की रहने वाली एक युवती डालीगंज इलाके में किराये के मकान में रहती है। युवती के मुताबिक, कुछ साल पहले चिनहट के सुरेंद्रनगर निवासी अभिनीत चौहान से साइबर हाइट्स बिल्डिंग में मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। कुछ वक्त पहले अभिनीत ने युवती को एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में अपने घर आमंत्रित किया। युवती जब पहुंची तो वहां कोई भी नहीं था। इस बीच अभिनीत ने नशीली कोल्डड्रिंक देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
होश में आने पर युवती ने शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसको खामोश करा दिया। इसके बाद दो साल तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। शादी की बात करने पर आरोपी कोई न कोई बहाना बनाकर टाल जाता था। आजिज आकर युवती ने मंगलवार को चिनहट थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी अभिनीत चौहान को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और मूलरूप से हरदोई जनपद का रहने वाला है।
पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर छात्रा से दुष्कर्म
लखनऊ में कृष्णानगर इलाके में रहने वाले इंटर की छात्रा को एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद बहला-फुसलाकर उसे गोरखपुर ले जाकर कई दिनों तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक, 16 वर्षीय किशोरी इंटर की छात्रा है।
चार अक्तूबर को छात्रा लापता हो गई। परिजन ने मधुबन नगर निवासी आकाश पर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी को गोरखपुर से सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था कि आकाश ने उसके साथ गलत काम किया। इसके आधार पर केस में दुराचार व पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया।