Lucknow News: 97 IAS officers will be promoted in the state from January 1

IAS officer demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रदेश में एक जनवरी से 97 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति व उच्च वेतनमान मिलने की पूरी संभावना है। इनमें से चार अधिकारी प्रमुख सचिव और 17 सचिव बनेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम व पारेषण निगम के प्रबंध निदेशक पी.गुरुप्रसाद, आयुक्त अलीगढ़ मंडल रविंद्र और आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संयुक्ता समद्दार प्रमुख सचिव बनेंगे। ये सभी 1999 बैच के आईएएस अफसर हैं।

इसके साथ ही वर्ष 2008 बैच के 17 आइएएस अधिकारी विशेष सचिव से सचिव या आयुक्त के पद पर पदोन्नत होंगे। ये अफसर हैं- किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, डॉ. सरोज कुमार, के.विजयेंद्र पांडियन, पवन कुमार, कुमार रविकांत सिंह, डॉ. काजल, अमृत त्रिपाठी, बी.चंद्रकला, अनिल ढींगरा, राजेश कुमार, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चंद्र भूषण सिंह, विमल कुमार दुबे, सुख लाल भारती, डा.वेदपति मिश्र और अखिलेश सिंह। इसके अलावा वर्ष 2011 बैच के 24 अधिकारी जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड में जाएंगे। वर्ष 2015 बैच के 34 अफसर सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें