
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के एक होटल का खाना खाकर बृहस्पतिवार को 31 डॉक्टर बीमार हो गए। पेट दर्द व दस्त की शिकायत पर इन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सीएमओ का कहना है कि होटल के खाने की जांच कराई जाएगी।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि होटल में डॉक्टरों के प्रशिक्षण के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम (25-29 सितंबर) चल रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए 29 जिलों से डॉक्टर आए हैं। इनके नाश्ते, लंच व डिनर की व्यवस्था होटल में ही है। बृहस्पतिवार को लंच के बाद कुछ डॉक्टरों की तबीयत बिगड़ी। फिर एक-एक कर 31 डॉक्टरों को दस्त व पेट दर्द की शिकायत होने लगी। सीएमओ ने फूड प्वॉइजनिंग की आशंका जताई है।