
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ में कैसरबाग स्थित जिमखाना क्लब के सर्वेंट क्वार्टर के बाथरूम में सोमवार सुबह करीब आठ बजे युवती का जला हुआ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
इंस्पेक्टर रामेंद्र तिवारी ने बताया कि मृतका सीमा(28) के क्लब के सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी। पिता देवी प्रसाद करीब 25 साल से जिमखाना क्लब में काम कर रहे हैं और मूलरूप से बस्ती जनपद के छावनी के रहने वाले हैं। सोमवार सुबह सीमा बाथरूम में थी। बाथरूम से चीख-पुकार सुनकर क्लब में तैनात गार्ड और पड़ोस में रहने वाली एक महिला पहुंची। बाथरूम से लपटें और धुआं निकलता देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आननफानन दरवाजा तोड़ा और सीमा का शव पड़ा हुआ था। इंस्पेक्टर के मुताबिक जांच में सामने आया है कि सीमा ने बाथरूम में खुद को बंद कर आग लगाई है। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
बाथरूम से मिला मोबाइल, जांच के लिए भेजा
इंस्पेक्टर ने बताया कि बाथरूम में सीमा का मोबाइल फोन भी मिला है। इससे लग रहा है कि हादसे से पहले वह किसी से फोन पर बात कर रही थी। इसके बाद जान दी। फिलहाल काॅल डिटेल्स खंगाली जा रही है। वहीं पिता देवी प्रसाद ने बताया कि सीमा स्नातक (बीए) कर चुकी थी। भाई सोनू नैनीताल में है।
देवी ने बताया उसकी किसी से फोन पर बातचीत होती थी, लेकिन किससे करती थी। इसकी जानकारी की जा रही है। यही नहीं करीब दो साल से बीमार रहती थी। वजन भी काफी कम हो गया था। चार साल पहले मां शकुंतला की मौत हो चुकी है। दो जगह से शादी के रिश्ते की बात चली, लेकिन रिश्ता टूट गया था।
दिल्ली से लौटने के बाद थी गुमसुम
एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि सीमा कुछ दिनों पहले ही दिल्ली निवासी बहन के घर से लौट थी। जांच में सामने आया है कि वहां से लौटने के बाद वह बहुत कम बात करती थी। उसका मोबाइल जांच के लिए भेज दिया गया है।
चीखपुकार सुन मौके पर पहुंचा था गार्ड
एडीसीपी ने बताया कि आग लगाने के बाद चीखपुकार मची तो क्लब के गेट पर तैनात गार्ड मौके पर पहुंचा। उसने धुआं निकलता देखा तो सभी को सूचित किया। गार्ड ने बताया कि गेट अंदर से बंद था। इसके चलते खोल नहीं सके।