
आईआरसीटीसी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आईआरसीटीसी पर्यटकों को 25 अगस्त से थाईलैंड में बैंकॉक, पटाया आदि की सैर कराएगा। गुरुवार को थाईलैंड का हवाई टूर पैकेज गोमतीनगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में लॉन्च किया गया। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि थाईलैंड हवाई टूर पैकेज 25 से 30 अगस्त तक के लिए है।
टूर पैकेज के यात्रियों को लखनऊ से सीधी फ्लाइट द्वारा बैंकॉक लाया, ले जाया जाएगा। पैकेज में टिकट, चार सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था व खानपान शामिल है। दो से तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 57,900 रुपये प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने पर मूल्य 67,500 रुपये प्रति व्यक्ति है। पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी कार्यालय, वेबसाइटwww.irctctourism.com या 8287930922/902 नंबरों पर कर सकते हैं।