Mahapanchat of BKU today at Eco Garden in Lucknow

राकेश टिकैत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन की लखनऊ में सोमवार को महापंचायत होगी। महापंचायत में प्रदेश भर से किसान इकट्ठा होंगे। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एलान किया है कि इसमें किसानों के मुद्दों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

किसानों के मुद्दों को लेकर भाकियू एक बार फिर से हुंकार भर रही है। इसी के लिए लखनऊ के ईको गार्डन में महापंचायत की गई है। राकेश टिकैत के मुताबिक सरकार ने अपने वायदे पूरा नहीं किए हैं। सबसे अहम मुद्दा एमएसपी पर गारंटी का है। इसके अलावा गन्ना मूल्य तथा बकाया भुगतान का है। मुफ्त में बिजली देने की घोषणा पर भी काम नहीं हुआ है। ऐसे विभिन्न मुद्दों को उठाया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *