Lucknow News : District Homeopathic Officer of Kushinagar suspended for being involved in corruption

प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा “दयालु”
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शासन ने भ्रष्टाचार के आरोप में कुशीनगर के जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. नारायण प्रसाद को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ कुशीनगर के पडरौना निवासी उत्तम यादव ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस स्वीकृत करने के एवज में 35 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शासन ने इस प्रकरण की जांच भ्रष्टाचार निवारण संगठन, गोरखपुर से कराई थी। 

जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने डॉ. नारायण प्रसाद को निलंबित करने का आदेश दिया, जिसके बाद शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि के दौरान डॉ. प्रसाद होम्योपैथिक निदेशालय, लखनऊ से सम्बद्ध रहेंगे। उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए गोरखपुर के सीडीओ जांच अधिकारी बनाया गया है। वहीं, भ्रष्टाचार निवारण संगठन की रिपोर्ट पर उनके खिलाफ विभागीय एवं विधिक कार्यवाही की कवायद भी की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *