
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
विस्तार
सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला मुख्य आरक्षी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी विशंभर दयाल दुबे के पुलिस एनकाउंटर के मामले का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आयोग से इस मामले की शिकायत की थी।
आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता नूतन ठाकुर के मुताबिक मानवाधिकार आयोग ने अमिताभ ठाकुर द्वारा भेजी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। अमिताभ ने मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी विशंभर दयाल दुबे की बेटी का का एक वीडियो आयोग को भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की थी। वीडियो में विशंभर की बेटी ने दावा किया कि उसके पिता को पुलिसकर्मी घर से उठाकर ले गये थे।