Lucknow News: Female roadways worker chased and beat the passenger, video viral

यूपी रोडवेज

विस्तार

लखनऊ में कैसरबाग बस अड्डे पर बृहस्पतिवार को महिला रोडवेजकर्मी ने एक महिला यात्री को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दूसरे कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद यात्री को बचाया जा सका। इस दौरान किसी ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

कैसरबाग बस स्टेशन पर उन्नाव के भगवंतनगर के लिए बस की जानकारी के लिए एक युवती पूछताछ काउंटर पर पहुंची। आरोप है कि इंक्वायरी पर तैनात नियमित महिला परिचालक फैजा फारूकी ने बसों की जानकारी नहीं दी। इस पर यात्री ने फिर से जानकारी मांगी तो फैजा का पारा चढ़ गया। 

स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना है कि महिला कर्मचारी ने काउंटर से बाहर निकलकर युवती को दौड़ाकर पीटा। सूचना पर पहुंचे टाइम कीपर आमिर जावेद ने फैजा और युवती के बीच बीचबचाव किया। कैसरबाग बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि महिला कर्मी व युवती के बीच धक्कामुक्की का वीडियो आया है। यह गंभीर प्रकरण है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले आलमबाग बस स्टेशन पर तैनात रहीं एसएसआई ज्योति अवस्थी ने भी एक यात्री की पिटाई कर दी थी। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद ज्योति को हटाया गया था। इसी क्रम में कुछ दिन पहले प्रयागराज की एक बस में संविदा परिचालक ने एक महिला यात्री की पिटाई कर दी थी। रोडवेज प्रशासन ने परिचालक अजीत सिंह की संविदा समाप्त कर दी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *