
यूपी रोडवेज
विस्तार
लखनऊ में कैसरबाग बस अड्डे पर बृहस्पतिवार को महिला रोडवेजकर्मी ने एक महिला यात्री को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दूसरे कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद यात्री को बचाया जा सका। इस दौरान किसी ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
कैसरबाग बस स्टेशन पर उन्नाव के भगवंतनगर के लिए बस की जानकारी के लिए एक युवती पूछताछ काउंटर पर पहुंची। आरोप है कि इंक्वायरी पर तैनात नियमित महिला परिचालक फैजा फारूकी ने बसों की जानकारी नहीं दी। इस पर यात्री ने फिर से जानकारी मांगी तो फैजा का पारा चढ़ गया।
स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना है कि महिला कर्मचारी ने काउंटर से बाहर निकलकर युवती को दौड़ाकर पीटा। सूचना पर पहुंचे टाइम कीपर आमिर जावेद ने फैजा और युवती के बीच बीचबचाव किया। कैसरबाग बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि महिला कर्मी व युवती के बीच धक्कामुक्की का वीडियो आया है। यह गंभीर प्रकरण है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले आलमबाग बस स्टेशन पर तैनात रहीं एसएसआई ज्योति अवस्थी ने भी एक यात्री की पिटाई कर दी थी। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद ज्योति को हटाया गया था। इसी क्रम में कुछ दिन पहले प्रयागराज की एक बस में संविदा परिचालक ने एक महिला यात्री की पिटाई कर दी थी। रोडवेज प्रशासन ने परिचालक अजीत सिंह की संविदा समाप्त कर दी थी।
