
बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में हार निश्चित होने के बावजूद चुनाव में सपा ने दलित ओबीसी उम्मीदवार को खड़ा किया उन्हें हराया तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की सरकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली।
सपा की सरकारों के दौरान उनकी ऐसी ही संकीर्ण राजनीति से दलितों पिछड़ों व अकलियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। इसलिए आगे से नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत सावधान रहने की जरूरत है।