
मुख्तार अंसारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एलडीए ने साल भर पहले मुख्तार अंसारी परिवार की संपत्तियों को सूचीबद्ध कर जो ब्योरा ईडी को भेजा था, उसकी फाइलें फिर से निकाली जाने लगी हैं। अंदेशा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी की मुख्तार अंसारी की लखनऊ में संपत्तियों को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
एलडीए ने ईडी के पत्र पर तीन सदस्यीय कमेटी के जरिये मुख्तार अंसारी की संपत्तियों का ब्योरा जुटाया था। अब एलडीए में मुख्तार अंसारी की कौन सी संपत्ति की किस जोन में है और उसका क्या विवाद है, यह पता किया जा रहा है। एलडीए ने ईडी को जो महत्वपूर्ण जानकारियां दी थीं, उनमें कैंट रोड पर एक अपार्टमेंट में मुख्तार अंसारी के परिवार के नाम पर एक फ्लैट, डालीबाग कॉलोनी में निष्क्रांत संपत्ति और विधानसभा मार्ग पर एक पेट्रोल पंप का कुछ हिस्सा समेत उनके कुछ करीबियों की जमीनों का विवरण शामिल था।
एलडीए ने कैंट रोड पर स्थित फ्लैट मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का बताया। इस अपार्टमेंट का नक्शा कब और कैसे पास हुआ और फ्लैट की रजिस्ट्री में कितना स्टांप शुल्क चुकाया, इसकी जानकारी ईडी को दी गई है। हालांकि, इससे पहले पुलिस मुख्तार की मां राबिया खातून एवं बहन फहमीना अंसारी की डालीबाग एवं तिलक मार्ग पर लगभग आठ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
