Lucknow News: ED raids in search of Jitendra Sapra

मुख्तार अंसारी
– फोटो : amar ujala

विस्तार

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी प्रयागराज निवासी जितेंद्र सापरा की तलाश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते दो दिन के दौरान दिल्ली, प्रयागराज और लखनऊ में छापे मारे, हालांकि वह पहले फरार होने में कामयाब हो गया। मुख्तार के ससुर जमशेद राना की कंपनी आगाज कंस्ट्रक्शन के पार्टनरों में शामिल जितेंद्र सापरा पर मुख्तार की काली कमाई को रीयल एस्टेट के कारोबार में खपाने का आरोप है। ईडी को ये भी जानकारी मिली है कि मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी की फरारी में भी जितेंद्र की अहम भूमिका है।

दरअसल, ईडी ने मुख्तार के दो करीबियों जितेंद्र सापरा और गणेश दत्त मिश्रा को गिरफ्तार करने के लिए अदालत से गैर जमानती वारंट लेने के बाद जितेंद्र सापरा की तलाश में बुधवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली, प्रयागराज और लखनऊ के ठिकानों पर छापा मारा है। लखनऊ में डालीबाग स्थित मुख्तार के साले के आवास पर ईडी की टीम पहुंची थी। ईडी की जांच में सामने आया कि मुख्तार की कई संपत्तियों का जितेंद्र सापरा बेनामीदार है। ये संपत्तियां दिल्ली, लखनऊ और वाराणसी में खरीदी गई हैं।

गणेश दत्त मिश्रा के खिलाफ भी वारंट

ईडी ने मुख्तार के करीबी मऊ निवासी गणेश दत्त मिश्रा के खिलाफ भी वारंट हासिल किया है। अधिकारियों के मुताबिक जितेंद्र सापरा और गणेश दत्त मिश्रा अफशां अंसारी की विकास कंस्ट्रक्शन और आगाज कंस्ट्रक्शन में निवेश होने वाली रकम को रीयल एस्टेट में खपाने का काम करते थे। दोनों का गठजोड़ मुख्तार की तरक्की की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। आगाज कंस्ट्रक्शन में मुख्तार के ससुर जमशेद राणा की सक्रिय भूमिका नहीं पाई गई है। जांच में पता चला है कि इसका असली कर्ता-धर्ता जितेंद्र सापरा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *