
यूपी लोकायुक्त
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कन्नौज, बदायूं और सहारनपुर राजकीय मेडिकल कालेज में अंजाम दिए गए फर्नीचर खरीद घोटाले में तत्कालीन अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अनीता भटनागर जैन, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. बीएन त्रिपाठी, उप्र राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक आरएन यादव समेत छह आरोपियों को लोकायुक्त संगठन ने नोटिस देकर आगामी 28 अगस्त को तलब किया है। इन सभी से लोकायुक्त संगठन ने दस बिंदुओं पर शपथ पत्र पर जवाब देने के साथ संबंधित दस्तावेज देने के निर्देश भी दिए हैं। इंदिरानगर निवासी आस्था श्रीवास्तव की शिकायत पर लोकायुक्त संगठन इस घोटाले की जांच कर रहा है।
लोकायुक्त संगठन से हुई शिकायत में तत्कालीन अपर मुख्य सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य, निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक के अलावा सहारनपुर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा, बदायूं के प्राचार्य डॉ. एस सी मिश्रा और अपर निदेशक चिकित्सा डॉ जीके अनेजा को भी आरोपी बनाया गया है। बता दें कि उस दौरान डॉ. बीएन त्रिपाठी के पास कन्नौज मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार भी था। दरअसल आस्था श्रीवास्तव ने लोकायुक्त संगठन में शिकायत की थी कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों ने उच्चाधिकारियों के साथ साठगांठ करके करोड़ों रुपये के फर्नीचर की नियम विरुद्ध खरीद की। लोकायुक्त संगठन ने नोटिस में पूछा है कि फर्नीचर खरीदने के लिए शासन से क्या अनुमति ली गई थी।
लोकायुक्त संगठन का कोई भी नोटिस मुझे अभी प्राप्त नहीं हुआ है। शासन स्तर पर किसी भी वस्तु को खरीदने के बारे में फैसला नहीं लिया जाता है। शासन केवल वित्तीय स्वीकृति जारी करता है। – अनीता भटनागर जैन, तत्कालीन अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य