Lucknow News: Resident slaps intern at Lohia Institute, six-member committee formed on victim's complaint

लोहिया संस्थान
– फोटो : amar ujala

विस्तार

लोहिया संस्थान में सर्जरी विभाग के पीजी रेजीडेंट पर बृहस्पतिवार दोपहर एक इंटर्न की पिटाई करने का आरोप है। आरोप है कि इंटर्न मरीज के इलाज में कोताही बरत रहा था। रेजीडेंट ने उसे फटकार लगाई तो वह रौब झाड़ने लगा। इससे नाराज रेजीडेंट ने इंटर्न को थप्पड़ जड़ दिए। इंटर्न ने डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत की है। संस्थान प्रशासन ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की है।

संस्थान के इमरजेंसी में जनरल सर्जरी विभाग के पीजी रेजीडेंट डॉ. धनंजय दोपहर दो बजे मरीजों को देख रहे थे। डॉक्टर ने वर्ष 2018 बैच के इंटर्न श्रेयश पाठक से मरीज के इलाज से जुड़ा कुछ काम बताया। आरोप है कि इंटर्न ने इलाज में लापरवाही की। इसपर रेजिडेंट ने इंटर्न को कई थप्पड़ जड़ दिए। पिटाई से आहत इंटर्न ने संस्थान प्रशासन व डीन से लिखित शिकायत की है।

व्हाट्सएप ग्रुप पर पत्र भी भेजा। पीड़ित ने वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच की मांग की है। संस्थान डीन ने डॉ. अंशुमान पांडेय के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है। कमेटी ने पीजी रेजीडेंट को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *