Lucknow News: Car ran from the opposite direction, hit a traffic constable, driver arrested

अवध चौराहा
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ में अवध चौराहे पर विपरीत दिशा में कार दौड़ाकर एक युवक ने ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सिपाही सड़क पर गिर गया और कार चालक भाग निकला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। घायल सिपाही का लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि ट्रैफिक सिपाही अमित कुमार रविवार रात को अवध चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। अमित बीच में खड़े होकर ट्रैफिक को चलाने में जुटे थे। इसी दौरान वीआईपी मार्ग से अवध चौराहे की तरफ विपरीत दिशा से एक कार आती दिखाई दी। अमित को पीछे से टक्कर मारती हुए आलमबाग की ओर चली गई। एडीसीपी ने बताया कि नंबर के जरिये कार को ट्रेस किया गया। जांच में पता चला कि विषेश्वर नगर आलमबाग निवासी अभिषेक दास कार चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल कराया जा रहा है। वह एक कार के शोरूम में सेल्समैन है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *