विस्तार
शादी से घर लौट रहे एफसीआई कर्मी को अज्ञात वाहन ने पीजीआई इलाके में बुधवार देर रात टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। वहीं मड़ियांव इलाके में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
आलमबाग के आजादनगर इलाके में गोंडा एफसीआई में कार्यरत अनुभव (28) रहते थे। बुधवार की रात वो एक मित्र की शादी में शामिल होने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय रात 1:30 बजे पीजीआई उतरेठिया के पास शहीद पथ पर उनकी स्कूटी में किसी तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस उनको अपेक्स ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पास से मिले सामान की मदद से पुलिस ने उनकी पहचान कर खबर परिजनों को दी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुभव परिवार का इकलौता बेटा था। इसके अलावा मड़ियांव के भिठौली चौराहे से आईआईएम जाने वाली रोड पर बृहस्पतिवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन ने एक 45 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की पहचान का प्रयास किया पर पहचान नहीं हो सकी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक, घसीटता हुआ चला गया
चिनहट इलाके में बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े पांच बजे अयोध्या हाईवे जाने वाली रोड पर स्थित आदर्श ढाबे के पास अज्ञात वाहन ने 35 वर्षीय एक युवक को टक्कर मार दी। युवक गाड़ी में फंस गया और काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया। गाड़ी में फंसने की वजह से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ दूरी पर उसका शव पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची चिनहट पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर पहचान नहीं हो सकी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से गाड़ी के बारे में पता लगा रही है।