ED STF team took Sherpuria to Delhi, based on the statements of Gaurav Dalmiya and Kasif, questioned

संजय शेरपुरिया।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

महाठग संजय राय शेरपुरिया को रिमांड पर लेने के बाद ईडी उससे उद्योगपति गौरव डालमिया और एजेंट कासिफ के बयानों के आधार पर पूछताछ कर रही है। नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय की एसटीएफ यूनिट की चार सदस्यीय टीम उसे रिमांड पर लेने के बाद रविवार देर रात अपने साथ लेकर चली गई। सूत्रों की मानें दिल्ली में उसके राइडिंग क्लब स्थित ठिकाने पर ले जाकर कई अहम सुबूत एकत्र करने की तैयारी है। साथ ही, उसका उद्योगपति गौरव डालमिया और एजेंट कासिफ से आमना-सामना कराया जाना है।

बताते चलें कि ईडी की टीम ने बीते दिनों गौरव डालमिया और कासिफ से गहन पूछताछ की थी, जिसके बाद उनके बयान दर्ज हुए थे। इन बयानों के आधार पर शेरपुरिया पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। फिलहाल शेरपुरिया के कासिफ के बयान मेल नहीं खा रहे हैं। दोनों ही ईडी के अधिकारियों को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। वह डालमिया से लिए गए छह करोड़ रुपये के बारे में भी गोलमोल जवाब दे रहा है। जब उससे अधिकारियों ने कंपनियों में ट्रांसफर की गई रकम के बारे में पूछा, तो उसने कंपनी के निदेशकों पर सारा ठीकरा फोड़ दिया। उसने कहा कि इन कंपनियों से उसका कोई सीधा वास्ता नहीं रह गया था। पूछताछ के दौरान वह बार-बार अपने ऊंचे संपर्कों का हवाला देकर बचने की कोशिश कर रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *