SP president said, Rakshabandhan in BJP's calendar once in 10 years

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गैस सिलिंडर के दाम कम किए जाने पर कहा कि सौ महीनों की लूट और फिर 200 रुपये की छूट के कोई मायने नहीं हैं। लगता है भाजपा के कैलेंडर में ओणम और रक्षाबंधन 10 साल में एक बार ही आता है। ऐसा करके लोग मुस्करा कैसे लेते हैं। अब भाजपाई ”धन्यवाद” का धारावाहिक भी शुरू करेंगे। यह जनता के साथ सरासर धोखा है।

प्रार्थना के लिए बस में देरी पर कार्रवाई अनुचित

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी परिवहन निगम के दो कर्मचारियों को केवल इस बात के लिए निलंबित किया जाना कि उन्होंने किसी की धार्मिक प्रार्थना के लिए सिर्फ दो मिनट की देरी कर दी, कहां का इंसाफ है। उन्होंने एक्स पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रताड़ना से दुखी होकर इनमें से एक ने आत्महत्या कर ली। सौहार्द के लिए प्रसिद्ध इस देश में सद्भावना के लिए अब कोई जगह नहीं बची है। यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिवार के लिए मुआवजा की मांग उप्र परिवहन निगम के हर कर्मचारी को करनी चाहिए। आज ये किसी एक के साथ हुआ है, कल किसी और के साथ होगा।

अखिलेश ने एक अन्य बयान में कहा कि गाजियाबाद की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ की एफआईआर कराई थी, पर उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। छात्राओं का ये भी आरोप है कि एक पुलिस अफसर ने उन्हें डांटा, धमकाया और चार घंटे थाने पर बैठाए रखा। उन्होंने इस मामले की तुरंत जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकार बहन-बेटियों की रक्षा सुनिश्चित करे।

आज पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सीतापुर

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वर्गीय पूर्व विधायक रामपाल यादव को श्रद्धांजलि देने बुधवार को सीतापुर जाएंगे। अखिलेश के निजी सचिव गंगाधर की ओर से जारी सूचना में यह जानकारी दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *