Lucknow News: CM Yogi said, next one month is sensitive in view of festivals, special vigilance is necessary

मिशन शक्ति अभियान की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में प्रस्तुतीकरण देखते हुए मुख्यमंत्री योगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्वों एवं त्योहारों की वजह से आगामी एक माह संवेदनशील है। बाजारों में भीड़ होगी, आयोजनों में बड़ी संख्या में नागरिक हिस्सा लेंगे। इसके दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएं। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ प्रदेश, कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर निरंतर नजर रखी जाए।

मंगलवार को लोकभवन में मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार में धार्मिक परंपरा एवं आस्था को सम्मान दें। हालांकि परंपरा के विरुद्ध कोई कार्य न हो। कार्यक्रम की अनुमति देने में नियमों का पालन कराना सुनिश्चित हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करें। पुलिस फुट पेट्रोलिंग जरूर करें। पीआरवी एक्टिव रहे। अराजक तत्वों से कठोरता से निपटा जाए। वरिष्ठ अधिकारी धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद बनाकर सकारात्मक संदेश जारी कराएं। पीस कमेटी की बैठक कर लें। मीडिया का सहयोग लें, ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे।

अवैध वाहन स्टैंड तत्काल हटाए जाएं

त्वरित कार्रवाई और संवाद अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती है। घटना की सूचना पर डीएम एवं पुलिस कप्तान खुद मौके पर पहुंचे। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें। बीट स्कीम लागू करें। अवैध वाहन स्टैंड को तत्काल समाप्त किया जाए।

प्रतिमाओं का विसर्जन नदियों में न हो, कार्ययोजना बनाएं

सीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा में सुनिश्चित करें कि डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज मानकों के अनुरूप ही हों। दुर्गा पूजा आयोजन समितियों से संवाद कर प्रतिमाओं की स्थापना सुरक्षित स्थान जैसे सार्वजनिक पार्क आदि में कराई जाए, ताकि यातायात प्रभावित न हो। नदियों में विसर्जन न हो, इसकी कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके साथ ही दृष्टिगत मूर्ति विसर्जन समितियों से संवाद कर अस्थायी तालाबों में मूर्तियों का विसर्जन कराया जाना उचित रहेगा।

14 से शुरू होगा अभियान

मुख्यमंत्री आगामी 14 अक्टूबर को मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश भर में एक साथ वाहन रैली निकालकर केंद्र और राज्य सरकार की महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत और वार्ड में ग्राम प्रधान, महिला पुलिस बीट, लेखपाल, पंचायत सचिव, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी, एएनएम इसमें हिस्सा लेंगे। बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, गृह विभाग आदि 14 और 15 अक्टूबर को जागरूकता कार्यक्रमों और 16 अक्टूबर से विभागवार कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

लोगों से अच्छा व्यवहार करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में ट्रैफिक का प्रभावी संचालन और मॉनिटरिंग आवश्यक है। जाम की समस्या न बनने दी जाए। प्रशासन और पुलिस के लोग सहयोगपूर्ण व्यवहार करें। त्योहारों के मद्देनजर पटाखों की दुकानें भीड़ वाले इलाके में न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसी तरह आतिशबाजी भीड़-भाड़ से दूर हो। नगर विकास विभाग सिटी बसों में पैनिक बटन की व्यवस्था को चालू करे। बस ड्राइवर, ई-रिक्शा चालक, टू-व्हीलर चालक का पंजीकरण किया जाए। किरायेदारों का वेरिफिकेशन भी अनिवार्य हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *