Lucknow News: Dead body of a retired Air Force personnel was found in the forest, son expressed fear of murder

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


लखनऊ में पीजीआई इलाके में शुक्रवार देर रात कासा ग्रीन अपार्टमेंट के पास मिला शव सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी सत्येंद्र कुमार सिंह का था। परिजनों ने शव की पहचान की। मृतक के बेटे ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस सत्येंद्र की मौत को आत्महत्या मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्राव आया है।

वृंदावन सेक्टर-18 के कसा ग्रीन अपार्टमेंट के पीछे जंगल में शुक्रवार रात खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिला था। व्यक्ति के बाएं हाथ पर कट का गहरा निशान था और पास में ही ब्लेड भी था। इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, सत्येंद्र के बेटे सक्षम सिंह ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने जांच में पाया कि शुक्रवार शाम 4:45 बजे सत्येंद्र अपार्टमेंट के बाहर निकल रहे थे जो कि वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। सक्षम ने हत्या की आशंका जताई है। सक्षम के मुताबिक, वह मूलरूप से इटावा के बकेवर के रहने वाले हैं। यहां कई सालों से रायबरेली रोड पर वृंदावन कॉलोनी के पास कैलाश एन्क्लेव में रहते हैं।

सक्षम के अनुसार, पिता रोजाना की तरह शुक्रवार शाम टहलने निकले थे। देर रात तक नहीं लौटे तो खोजबीन की गई। कुछ पता न चलने पर पीजीआई पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देर रात जंगल में मिले शव की फोटो दिखाई तो उनकी पहचान सत्येंद्र कुमार के रूप में की। आननफानन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की। सक्षम ने बताया कि वह कन्नौज मेडिकल काॅलेज से एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *