Lucknow News: Station and airport on high alert, increased security, checking of passengers

चारबाग रेलवे स्टेशन पर चाकचौबंद सुरक्षा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए चारबाग, लखनऊ जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों व अमौसी एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट रखा गया है। साथ ही श्वान दल व बम निरोधक दस्तों की मदद से जांच की जा रही है। सोमवार को स्टेशन, ट्रेनों, पार्सल घर व सरकुलेटिंग एरिया की जांच-पड़ताल की गई।

चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन का हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां आने वाले हर वाहन व पैसेंजरों पर आरपीएफ की नजर है। स्टेशन के प्रवेश द्वार से लेकर प्रत्येक प्लेटफार्म पर सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं। सीसीटीवी के जरिए 22 स्थानों पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। संदिग्ध मिलते ही पूछताछ की जा रही है। इसके लिए अतिरिक्त फोर्स भी परिसर में तैनात किया गया है। सुरक्षा बल प्रवेश द्वार पर ही तलाशी और लगेज की स्कैनिंग के बाद ही स्टेशन के प्लेटफार्म पर एंट्री हो रही हैं। जीआरपी प्रभारी संजय खरवार ने बताया कि स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर लगातार बम निरोधक दस्तों व श्वान दलों की मदद से जांच की जा रही है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए स्टेशन पर पूरी तैयारी है।

बस अड्डों पर गहन जांच-पड़ताल

चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग व अवध बस अड्डों पर स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए विशेष नजर रखी जा रही है। सोमवार को इन बस अड्डों पर स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध दिखने वाले यात्रियों के सामानों की जांच की और तलाशी ली। जांच में सबकुछ सामान्य मिला। मंगलवार को श्वान दलों व बम निरोधक दस्तों के साथ जांच की जाएगी।

एयरपोर्ट के लिए समय लेकर निकलें

अमौसी एयरपोर्ट पर हाईएलर्ट की वजह से विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। सीआईएसएफ के साथ निजी गार्ड भी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं। सोमवार को अराइवल व डिपार्चर दोनों हॉलों, सरकुलेटिंग एरिया व आने जाने वाले हर वाहनों की गहन जांच की गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से जांच में सहयोग की अपील की और घर से अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट के लिए निकलने को कहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *