Lucknow News: 2.98 crore cash found from Sahara's office, documents of 700 fake companies

ईडी रेड।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सहारा इंडिया ग्रुप की हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के कोलकाता और लखनऊ स्थित छह ठिकानों पर बीते दिन से जारी छापे शुक्रवार को समाप्त हो गए। इस दौरान राजधानी स्थित सहारा के कारपोरेट ऑफिस से 2.98 करोड़ रुपये नकदी बरामद की गयी। सहारा के अधिकारियों द्वारा दस्तावेज देने में आनकानी करने पर ईडी की टीम ने करीब 12 कमरों के ताले तोड़कर 700 फर्जी कंपनियों से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया।

ईडी की टीम ने सहारा के कपूरथला स्थित कार्यालय से 12 पेन ड्राइव में डिजिटल डाटा, कंप्यूटर की 20 से ज्यादा हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। साथ ही, तमाम चल-अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं, जिसमें कई बेशकीमती भूखंडों की रजिस्ट्री के दस्तावेज शामिल हैं। इन संपत्तियों के मालिक के बारे में जब ईडी के अधिकारियों ने जवाब-तलब किया तो सहारा के पदाधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके। शुरुआती दो दिनों तक चले छापों के दौरान जांच अधिकारियों का सहयोग नहीं करने पर बृहस्पतिवार देर रात दफ्तर के कई कमरों और केबिन के ताले तोड़कर वहां मौजूद दस्तावेज कब्जे में लेना शुरू कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो ईडी द्वारा जल्द ही सोसाइटी और कंपनियों से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए कोलकाता तलब किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें