Lucknow News: MST of city buses can become cheaper by Rs 450, proposal will be placed in the board meeting

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : social media

विस्तार


लखनऊ में सिटी बसों में मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) बनवाकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन ने एमएसटी की दरों को कम करने का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव को अक्तूबर में होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। नई दरें लागू होने से यात्रियों को 450 रुपये तक की बचत होगी।

सिटी ट्रांसपोर्ट की 140 ई व 128 सीएनजी बसों में प्रतिदिन 45 से 50 हजार यात्री सफर करते हैं। सीएनजी बसों की एमएसटी चारबाग व अवध बस डिपो पर बने काउंटर से बनाई जाती है। इन काउंटरों से रोजाना दस से पंद्रह एमएसटी बनती हैं। गत 8 सितंबर को हुई बैठक में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों को सिटी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए एमएसटी को सस्ता करने को कहा था। एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश के बाद प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। बोर्ड बैठक में हरी झंडी मिलते ही नए रेट लागू कर दिए जाएंगे।

24 नहीं 18 दिन का लिया जाएगा किराया

सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज जो एमएसटी बनाता है, उसमें यात्रियों से 18 दिन (36 ट्रिप) का पैसा लिया जाता है। जबकि सिटी ट्रांसपोर्ट 24 दिन (48 ट्रिप) के लिए एमएसटी बनाता है। सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन ने जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसमें रोडवेज व सिटी बसों की एमएसटी के दिन बराबर कर दिए जाएंगे।

जानिए एमएसटी की दरें कम होने से कितनी मिल सकती है राहत

स्थान                         वर्तमान छूट के बाद

चारबाग से दुबग्गा     1,798 रुपये 1,348 रुपये

चारबाग से बीबीडी     2,032 रुपये             1,524 रुपये

चारबाग से पीजीआई     1,558 रुपये             1,168 रुपये

दुबग्गा से इंजीनियरिंग कॉलेज    1,798 रुपये             1,348 रुपये

(नोटः छूट की गणना सिटी बसों में एमएसटी के लिए 24 दिन की जगह 18 दिन का किराये के आधार पर किया गया है। हालांकि, यह आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं।)

ई बसों में भी बनेंगी एमएसटी, मिलेगी राहत

सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन की ओर से सिटी बसों में एमएसटी बनाई जाती है। पर, यात्रियों की सुविधा के लिए अब इलेक्ट्रिक बसों में भी एमएसटी बनाई जाएंगी। इससे दैनिक यात्रियों को खासी राहत हो जाएगी। इतना ही नहीं एमएसटी बनने से सिटी बसों के राजस्व में भी वृद्घि होगी।

फैक्ट फाइल

-450 रुपये तक एमएसटी बनवाने के बचेंगे प्रतिमाह।

-30 हजार यात्री ई बसों, 15 से 20 हजार सीएनजी बसों में करते हैं सफर।

-24 दिन के टिकट दर पर बनती थी एमएसटी, अब 18 पर बनेगी

-10 से 15 एमएसटी चारबाग व अवध बस अड्डे से बनती हैं रोजाना

सिटी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए एमएसटी में छूट के निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की ओर से दिए गए थे, इसी क्रम में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जिसे बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा, अनुमति मिलने के बाद एमएसटी सस्ती कर दी जाएंगी। -आरके त्रिपाठी, एमडी, सिटी ट्रांसपोर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *