Lucknow News: Assets worth Rs 4.79 crore of directors of Pierce India Company, which embezzled investors' inco

ईडी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रवर्तन निदेशालय ने निवेशकों की गाढ़ी कमाई को हड़पने वाली कंपनी मेसर्स पीयर्स इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 4.79 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है। ईडी ने बृहस्पतिवार को कंपनी और उसके निदेशक आलोक त्रिपाठी के बैंक में जमा 3.77 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ मुरादाबाद, बदायूं, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और गुजरात के मेहसाणा में स्थित 1.02 करोड़ रुपये कीमत की जमीन को जब्त करने की कार्रवाई की है।

बता दें कि ईडी ने यूपी के कई जिलों में मेसर्स पीयर्स इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड और उसके निदेशकों आलोक कुमार त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, विष्णु कांत त्रिपाठी और अन्य के खिलाफ दर्ज विभिन्न एफआईआर और शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया कि कंपनी ने निवेशकों को जमीन खरीदने पर अत्यधिक रिटर्न का झूठा आश्वासन देकर निवेश कराया। बाद में निवेशकों की 25 करोड़ रुपये की रकम को वापस करने के बजाय कई राज्यों में संपत्तियों को खरीदा। ईडी इस मामले की आगे जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *