
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट के परिवहन, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान एवं अन्य विभिन्न अवसरों पर आयोग द्वारा निर्धारित प्रकिया एवं एसओपी के अनुसार कार्य किये जाने पर बल दिया। उन्होंने ईवीएम से संबंधित कार्यों के निस्तारण के संबंध में आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वह बृहस्पतिवार को राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य प्रशिक्षण संस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत जिला स्तरीय ईवीएम एवं वीवीपैट हैंडल किये जाने वाले कार्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सभी जिलों से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित 2-2 मास्टर ट्रेनर्स ने हिस्सा गया। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार विनीत तथा अमित सिंह भी उपस्थित थे।
