
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कॉलेज जा रही बीए की छात्रा को ऑटो चालक व उसके दो साथियों ने अगवा कर लिया। कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध पर मारपीट की। इस बीच मौका पाकर पीड़िता भाग निकली। मामले में ऑटो चालक, छात्रा के पड़ोसी और एक अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने छात्रा के पड़ोसी और चालक को हिरासत में ले लिया है।
सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय युवती कृष्णानगर इलाके में एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। सोमवार सुबह पिता ने छात्रा को टीपी नगर के पास छोड़ा। वहां से छात्रा ने एक कॉलेज जाने के लिए एक ऑटो बुक किया। ऑटो चालक जब कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा, तभी छात्रा के पड़ोसी इमरान खान और एक साथी जबरन ऑटो में घुस आए। इमरान ने ऑटो चालक से ऑटो को वापस सरोजनीनगर लेकर चलने की बात कही। छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट।
मुंह में दुपट्टा बांधा, मोबाइल छीन लिया
छात्रा का आरोप है कि वह शोर न मचा सके, इसके लिए आरोपियों ने उनके मुंह में दुपट्टा बांध दिया। आरोपियों ने उनसे मोबाइल फोन छीन लिया और रास्ते में छेड़छाड़ की। आरोपी इमरान युवती को सरोजनीनगर सीपेट स्थित किराए के कमरे ले गया। इस बीच उसका साथी और ऑटो चालक वहां से वापस लौट गए। आरोप है कि कमरे में आरोपी इमरान ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर कमरे में बेरहमी से पीटा। आरोपी ने छात्रा का गला दबा दिया और हाथ मोड़ दिया।
इमरान के मोबाइल पर आई कॉल, मौका पाकर भाग निकली छात्रा
छात्रा का कहना है कि कमरे में आरोपी जब उसके साथ गलत हरकत का प्रयास कर रहा था, उसकी दौरान उसके मोबाइल फोन पर एक लड़की की कॉल आ गई। इमरान जैसे ही मोबाइल फोन पर बात करने लगा, छात्रा को मौका मिल गया और वह जान बचाकर वहां से भाग निकली। घर पहुंचकर छात्रा ने सारी बात परिजनों को बताई। परिजना छात्रा को लेकर कृष्णानगर थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी इमरान और ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है। छात्रा का मजिस्ट्रेट के सामने जल्द बयान भी दर्ज कराया जाएगा।
सोशल मीडिया दोस्त ने किशोरी का वीडियो किया वायरल
एक किशोरी ने अपने दोस्त पर उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। हसनगंज पुलिस ने आरोपी ठाकुरगंज निवासी अंकित वर्मा पर रिपोर्ट दर्ज की है। किशोरी के मुताबिक कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उनकी दोस्ती अंकित से हुई थी। आरोपी ने वीडियो कॉल कर चोरी से उनका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसे वायरल करने की धमकी देकर मिलने का दबाव बना रहा था। वहीं, एक महिला ने पड़ोसी सुमेर पर उनका नहाते हुए वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। गुडंबा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
