
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग की सख्ती बढ़ती जा रही है। आयोग ने बीती एक मार्च से अब तक 128.42 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग और बहुमूल्य वस्तुएं बरामद की हैं। इसमें बीते 24 घंटों के दौरान बरामद 15 करोड़ रुपये की नकदी भी शामिल है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। बीती एक मार्च से अब तक हुई कार्रवाई के दौरान 21.39 करोड़ रुपये नकद, 30.60 करोड़ रुपये कीमत की शराब, 47.22 करोड़ रुपये की ड्रग, 17.83 करोड़ रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 11.37 करोड़ रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है। शनिवार को एजेंसियों द्वारा 14.81 करोड़ रुपये की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातु व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 17.20 लाख रुपये नकदी शामिल है।
इसके अलावा 1.68 करोड़ रुपये की शराब, 2.91 करोड़ रुपये की ड्रग, 5.09 लाख रुपये कीमत की 13235 ग्राम बहुमूल्य धातुएं एवं 10 करोड़ रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। शनिवार को अमरोहा में 10 करोड़ रुपये कीमत का 80 हजार लीटर मिथाइल एल्कोहल तथा गाजीपुर की जमनिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2.34 करोड़ रुपये अनुमानित कीमत की 269 किलोग्राम ड्रग पकड़ी गयी है।
लगातार जारी है कार्रवाई
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। प्रदेश में सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1825 चेक पोस्ट संचालित हैं। बीती 16 मार्च से 6 अप्रैल तक आपराधिक व्यक्तियों के 478 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। वहीं 3916 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त किए गये। अब तक 19,54,003 लोगों को पाबंद किये जाने का नोटिस भेजा गया है, जिसमें से 12,35,924 लोगों को पाबंद किया जा चुका है। पुलिस द्वारा 4429 अवैध शस्त्र, 4684 कारतूस, 2066.5 किलोग्राम विस्फोटक व 242 बम बरामद किए गये है। अवैध शस्त्र बनाने वाले 1392 फैक्टि्यों पर छापा मारा गया है।