Lucknow News: Increase in Congress due to entry of SP candidate

अखिलेश, राहुल, सोनिया। फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


समाजवादी पार्टी की ओर से लोकसभा उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में मंगलवार देर शाम पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें ज्यादातर नेताओं ने सपा के कदम की आलोचना की और ज्यादा से ज्यादा सीट पर पार्टी उम्मीदवार उतारने की वकालत की।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह तय हुआ था कि दोनों पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की नाम की सूची समन्वय समिति की बैठक में रखी जाएगी। इसके बाद घोषणा होगी। लेकिन समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर एक तरफा चाल चली है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में तय किया गया कि बुधवार को पूरी स्थिति से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। वहां से मिले निर्देश के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।

कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान हो

सपा की ओर से उम्मीदवार उतारने पर कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव है। देश का प्रत्येक व्यक्ति इससे सहमत है कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस बहुत महत्तवपूर्ण है। ऐसे में पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करना इंडिया गठबंधन के राजनैतिक दलों की ज़िम्मेदारी है, जिससे लोकसभा चुनाव में, कार्यकर्ता पूरी क्षमता से गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए जुटेंगें। समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे में गठबंधन धर्म में सीटों को बंटवारों की स्थिति सकारात्मक और सम्मानित तरीके से होना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *