Lucknow News: Remove officers working in the same districts for more than three years, list submitted

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 3 साल से अधिक समय से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों को हटाने के लिए शासन को पत्र लिखा है। प्रदेश के 75 में से 43 जिलों में बड़ी संख्या में अधिकारी 3 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने 21 दिसंबर 2023 को 3 साल से एक ही जिले में तैनात मतदान व मतगणना व्यवस्था संबंधित अधिकारियों का तबादला करने के लिए पत्र लिखा था। सीईओ ने उन अधिकारियों की सूची भी शासन को भेजी है, जो 30 जून 2024 की कट ऑफ डेट के आधार पर पिछले चार वर्षो में से 3 वर्ष की सेवा एक ही जिले में पूरी कर रहे हैं।

इनमें चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *