
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर 70 फीसदी से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य रखा है। सीईओ ने बृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी।
सीईओ दफ्तर में हुई स्वीप की प्रदेश स्तरीय कमेटी की बैठक में नवदीप रिणवा ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2019 में 59.11 प्रतिशत मतदान हुआ था। आगामी चुनाव में 70 फीसदी से अधिक मतदान का लक्ष्य पूरा करना है। उन्होंने सभी विभागों को अपनी वेबसाइट व पोर्टल पर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन, वीडियो, संदेश प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। गैस एजेंसियों, पेट्रोल पंप और राशन की दुकानों के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता के प्रयास करने के निर्देश दिए।
कहा कि रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, बस स्टेशनों पर अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से मतदाता जागरूकता का प्रचार किया जाए। संस्कृति विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से मतदाता जागरूकता के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को प्रत्येक स्कूल व कॉलेज में निर्वाचक साक्षरता क्लब (ईएलसी) को सक्रिय करने के लिए कहा।
