Lucknow News: Teachers remained frozen all night in bitter cold for mutual transfer, transfer case

शिक्षा निदेशालय पर देर रात भी धरना प्रदर्शन करते शिक्षक-शिक्षिकाएं।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेसिक विद्यालयों के एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए शिक्षक बीती पूरी रात कड़कड़ाती ठंड में भी बेसिक शिक्षा निदेशालय पर जमे रहे। वहीं शिक्षकों का एक दल शनिवार सुबह फिर से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से मिला। हालांकि देर शाम तक कोई आश्वासन न मिलने पर शिक्षक लगातार धरने पर बैठे हैं।

विभाग की ओर से पूर्व में जारी आदेश के बाद अचानक न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले रोक दिए गए हैं। इससे नाराज शिक्षक पिछले तीन दिन से आंदोलनरत हैं। इसके लिए काफी संख्या में शिक्षक राजधानी स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरने पर बैठे हैं। इसमें महिला शिक्षक भी छोटे-छोटे बच्चों के साथ डटी हुई हैं।

बीती पूरी रात शिक्षक धरना स्थल पर डटे रहे। शिक्षकों ने मांग की परस्पर तबादले की जो प्रक्रिया जून 2023 में होनी थी, उसे इस जाड़े की छुट्टी में भी पूरा नहीं किया जा रहा है। अचानक इसे भी रोक दिया गया है। इसके लिए वह इस भयंकर सर्दी में भी याचना कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनका तबादला आदेश नहीं जारी होता वह धरना जारी रखेंगे।

निर्वाचन कार्य में लगे व निलंबित शिक्षक नहीं होंगे कार्यमुक्त

जिले के अंदर चल रही परस्पर तबादले की प्रक्रिया में बीएलओ/ निर्वाचन काम से जुड़े शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षक जो छुट्टी पर हैं या निलंबित हैं, अंग्रेजी माध्यम से अलग विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से जोड़ा बनाने वाले व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्यरत शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *