रायबरेली। किसानों को बेहतर किस्म के सब्जियों के पौधे उपलब्ध कराने के लिए जिले में तीन अत्याधुनिक नर्सरी खोली जाएंगी। यह नर्सरी राही, सलोन और सतांव ब्लॉक क्षेत्र में बनेंगी। इनमें कृषि विशेषज्ञों की देखरेख में पौधे तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
इससे करीब एक लाख किसानों को सब्जियों की फसल उगाने में सहूलियत होगी। बेहतर उत्पादन से उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। उद्यान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राही क्षेत्र में दरियापुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, सलोन क्षेत्र के रग्घूपुर गांव और सतांव में नर्सरी खोलेने की तैयारियां चल रही हैं। इससे पहले शिवगढ़ क्षेत्र में एक नर्सरी खोली गई है।
इन नर्सरियों के निर्माण पर करीब एक करोड़ 28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। अधिकारियों का मानना है कि आधुनिक तकनीकी से तैयार की जाने वाली सब्जी की पौध से उत्पादन अच्छा होगा। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी सब्जी की पौध तैयार करने में किसानों को 40 से 50 दिन का समय लगता है। बैंगन, मिर्च, फूलगोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, करेला, लौकी, तोरई आदि के तैयार पौधे मिलने से किसानों को खेती में आसानी होगी।
जल्द शुरू होगा काम
जिले में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए शासन ने तीन और अत्याधुनिक नर्सरी खोलने को मंजरी दी है। इसका बजट मिल गया है। जल्द नर्सरी बनाने का काम शुरू होगा। शिवगढ़ में पहले ही नर्सरी शुरू की जा चुकी है।
-केशवराम चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी