सीतापुर। हुसैनगंज उपकेंद्र में लगे 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर फुंकने के तकनीकी कारणों की मंगलवार को जांच की गई। लखनऊ से आये अधीक्षण अभियंता कार्यमंडल रमेश चंद्र ने अधिशाषी अभियंता द्वितीय से इसकी जानकारी ली। उन्होंने बताया तकनीकी खराबी के चलते यह फुंक गया था। यहां नया ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को लाया गया है।

हुसैनगंज उपकेंद्र का ट्रांसफॉर्मर फुंकने से नैपालापुर सहित आसपड़ोस इलाके में सोमवार को बिजली गुल रही थी। वैकल्पिक तौर पर दूसरे ट्रांसफॉर्मर से आपूर्ति बहाल कर दी गई थी। इससे करीब तीन लाख प्रभावित हुई थी। मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर में आई फॉल्ट को परखने के लिए लखनऊ टीम ने यहां पर कारणों को जाना। अधिशाषी अभियंता द्वितीय दिलीप गुप्ता ने टीम को फुंकने के कारण गिनाएं। अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने बताया टीम ने फुंकने के कारणों की जांच की।

चार घंटे बत्ती गुल, दगा दे गए इन्वर्टर, पोस्ट ऑफिस में काम ठप

सीतापुर। शहर में सिटी पॉवर हाउस से जुड़े 10 से अधिक मोहल्लों में मंगलवार चार घंटे बिजली गुल रही। इसके चलते इन्वर्टर बैठ गए। इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। शहर के बड़ा डाकखाना मार्ग पर मंगलवार को पेड़ों की छटाई का काम किया गया। इनकी वजह से आये दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। इसके चलते सुबह 11 से तीन बजे तक अंबेडकरनगर, घूरामऊ बंगला, लोहारबाग, आर्य नगर, विजयलक्ष्मी नगर, संजय नगर व रामनगर इलाके की आपूर्ति बंद रही। वही हेड पोस्ट ऑफिस में बिजली गुल रहने से कामकाज बाधित रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *