Lalganj CHC will have 100 beds, facilities will increase

रायबरेली में सोमवार को सीएचसी लालगंज में निर्माणाधीन 50 बेड का अस्पताल। -संवाद

शासन से तीन करोड़ का बजट मिलने के बाद काम शुरू कराया गया

दो मंजिला बनेगा भवन, 50 बेड बढ़ेंगे, 100 बेड की होगी पहली सीएचसी

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। लालगंज सीएचसी का अब विस्तार किया जाएगा। सीएचसी में 50 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था है। विस्तार के बाद 100 बेड का अस्पताल जल्द ही संचालित होगा। तीन करोड़ का बजट मिलने के बाद परिसर में ही 50 बेड का नया हॉस्पिटल बनाने का काम शुरू हो गया है। दो मंजिला बनने वाले इस अस्पताल में बेडों के साथ ही ओपीडी सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। विस्तार के बाद लालगंज सीएचसी जिले की सबसे अधिक बेड संख्या वाली सीएचसी हो जाएगी।

जिले की कई सीएचसी को एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) का दर्जा मिला है। लालगंज, बछरावां, डलमऊ, ऊंचाहार, सलोन सीएचसी में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। लालगंज सीएचसी में पूर्व में 30 बेड थे। बाद में 20 बेड बढ़ाकर एक साथ 50 मरीजों को भर्ती करके इलाज देने की सुविधा दी गई है। इस सीएचसी को अब 100 बेड से संचालित कराने का काम शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता बीएन यादव ने बताया कि लालगंज सीएचसी परिसर में ही 50 बेड का अलग से अस्पताल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से तीन करोड़ से अधिक का बजट मिला है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजकीय निर्माण निगम ने भवन के निर्माण का काम भी शुरू करा दिया है। जल्द ही भवन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद 100 बेड की क्षमता से सीएचसी को संचालित कराया जाएगा।

इनसेट

अधीक्षक कर रहे काम, विस्तार के बाद सीएमएस को जिम्मा

लालगंज सीएचसी में वर्तमान समय में डॉ. राजेश कुमार सोनकर अधीक्षक के पद पर काम कर रहे हैं। कानपुर, फतेहपुर व उन्नाव जिले से जुड़े होने के कारण यह सीएचसी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसी कारण इस सीएचसी को 100 बेड की क्षमता से संचालित कराने का प्रयास है। विस्तार का काम पूरा होने के बाद सीएमएस के स्तर के अधिकारी के जिम्मे यह अस्पताल होगा।

इनसेट

सीएचसी चंदापुर का भी भवन तैयार

शासन की मंशा के अनुरूप चंदापुर में सीएचसी के भवन निर्माण का काम पूरा हो गया है। जल्द ही इस सीएचसी से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। सीएमओ ने निर्माण इकाई को जल्द ही पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।

वर्जन

लालगंज सीएचसी परिसर में ही 50 बेड का अलग से अस्पताल बन रहा है। इस सीएचसी में एक साथ 100 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था होगी।

-डॉ. वीरेंद्र सिंह, सीएमओ



Source link

ब्रेकिंग न्यूज