संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 11 May 2023 12:10 AM IST
रायबरेली। गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। निकाय चुनाव के बाद अब अधिकारी किसानों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। बुधवार को डीएम माला श्रीवास्तव ने मंडी समिति में चौपाल लगाकर किसानों से बात की। उन्होंंने कहा कि एक हजार क्विंटल गेहूं की खरीद करने वाले प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यही नहीं 100 क्विंटल गेहूं की बेचने की सूचना पर गांव में तौल कराने के लिए संबंधित क्रय केंद्र से टीम पहुंचेगी।
डीएम ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में में सरकार ने किसानों का गेहूं 2125 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदने के आदेश दिए हैं। गेहूं की तौल कराने के दो दिन के अंदर किसानों के खाते में रुपये आ जाएंगे। गेहूं खरीद के लिए जिले में 110 क्रय केंद्र खोले गए हैं। जिले में अब तक 221 किसानों से 800 मीट्रिकटन गेहूं क्रय किया गया है। चौपाल में आए किसान रंजीत सिंह, एसपी सिंह, केपी सिंह, बाबादीन, वीरेंद्र कुमार, अजय तिवारी, दिलीप सोनकर ने गेहूं सरकारी केंद्रों पर बेचने का भरोसा दिया। उमरा गांव निवासी किसान हरी प्रसाद ने बताया कि 40 क्विंटल गेहूं का विक्रय कर चुके हैं। उन्होंने गांव के अन्य किसानों का गेहूं भी सरकारी केंद्रों पर तौल कराने का भरोसा दिया। डीएम ने कहा कि एक साथ 100 क्विंटल गेहूं की तौल कराने की सूचना पर टीम गांव में पहुंचकर तौल कराएगी। इसके लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। कार्यक्रम में विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।