नसीराबाद (रायबरेली)। बेसिक शिक्षा विभाग की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को छतोह क्षेत्र के न्याय पंचायत अशरफपुर में आयोजित हुई। इसमें प्राथमिक स्तर के बालकों की 100 मीटर दौड़ में रितेश प्रथम, शनि द्वितीय, यश तृतीय और 200 मीटर दौड़ में नीरज प्रथम, हिमांशु द्वितीय व विवेक को तीसरा स्थान मिला।
प्राथमिक स्तर की बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में माही, सलोनी, रुखसार और 200 मीटर दौड़ में माही, रुखसार व सुनीता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान बनाया। बालकों की कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय काजीपुर तेलियानी की टीम विजेता बनी। उच्च प्राथमिक स्तर के बालकों की 100 मीटर दौड़ में विकास, हिमांशु, अंकित और 200 मीटर दौड़ में रूपेश, मोहम्मद इमरान, लव कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में मोहिनी, प्रीति व नीतू और 200 मीटर दौड़ में मोहिनी, अलसबा व साक्षी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल हुआ। बालकों की कबड्डी में जूनियर हाईस्कूल बरखुरदरपुर की टीम और खो-खो में कंपोजिट विद्यालय अशरफपुर की टीम विजेता बनी। इस मौके पर अनिल शुक्ल, किशोरीलाल, गिरजाशंकर, रत्नेश कुमार, अनवर अली, गुलजार अहमद, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।