संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:39 AM IST
रायबरेली। बिजली चोरी रोकने और बकाया बिलों की वसूली के लिए पावर कॉर्पोरेशन की टीमों ने सोमवार को ऊंचाहार, सलोन और छतोह में जांच अभियान चलाया। इसके साथ शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया। जांच में बिल जमा नहीं करने वाले 105 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने बताया कि बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। अन्य बकायेदारों को जमा करने के लिए प्रेरित किया गया।