संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 06 Jun 2023 12:11 AM IST
रायबरेली। गांवों में गरीबों में निशुल्क राशन का वितरण करने वाले कोटेदारों में कमीशन के भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो दिन के अंदर पिछले नवंबर माह के कमीशन का करीब 1.50 करोड़ रुपये 1144 कोटेदारों के खाते में पहुंच जाएंगे। कोटेदारों को पिछले नवंबर से मई माह तक करीब सात महीने का भुगतान नहीं हो सका है। अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद 15 जून तक पूरा पेमेंट करने का आदेश दिया गया है।
आपूर्ति विभाग की ओर से भी गांवों में कोटे की दुकानें संचालित की गई है। कोटेदारों के माध्यम से गरीबों में राशन का वितरण कराया जाता है। कोटेदारों को राशन वितरण के एवज में कमीशन दिया जाता है। शासन की मंशा पर ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया के आदेश दिए गए, जिसके कारण कई महीने का कमीशन कोटेदारों को नहीं मिल सका। अब प्रक्रिया पूरी होने के बाद भुगतान का काम शुरू हो गया है। सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दो दिन में कोटेदारों का पिछले नवंबर माह का करीब 1.50 करोड़ की मशीन मिल जाएगा। 15 दिन में सभी सात महीने का भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
डीएसओ विमल कुमार शुक्ला ने बताया कि डीएम के अनुमोदन के बाद पिछले नवंबर माह का कमीशन कोटेदारों के खातों में दो दिन में पहुंच जाएगा। अन्य महीने के भुगतान के लिए एनआईसी से बिल पोर्टल पर पहुंचते ही सभी आपूर्ति निरीक्षकों को चेक करके डिजिटिल साइन करके एसडीएम को भेजने के आदेश दिए गए हैं। एसडीएम के डिजिटल साइन के बाद डीएम से अनुमोदन लेकर अन्य महीने का भुगतान भी जल्द ही कराया जाएगा।