लखनऊ। गौतमपल्ली के पिपरा घाट पानी की टंकी पर एक दबंग ने बुजुर्ग डेयरी संचालक कैलाश यादव को 12 फीट से धक्का दे दिया। मामला 31 जुलाई का है।
बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है।
कैसरबाग बस अड्डे के पास घोसियाना मोहल्ले में बुजुर्ग कैलाश यादव परिवार संग रहते थे। उनकी पिपरा घाट के पास डेयरी है। मृतक के बेटे मोनू ने बताया कि दोपहर के वक्त प्यास लगने पर बुजुर्ग पिता पानी पीने सरकारी टंकी पर गए थे, जहां आरोपी नहा रहा था।
कैलाश ने बाल्टी हटाने के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया। बुजुर्ग जैसे ही पानी पीने के लिए बढ़े आरोपी ने पीछे से धक्का दे दिया।
मोनू का आरोप है कि घटना के बाद ही चौकी पर लिखित शिकायत की थी, पर कार्रवाई नहीं की। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रिकेश सिंह का कहना है कि ऐसी किसी मामले की शिकायत की नहीं की गई है। (संवाद)