संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 30 Apr 2023 12:07 AM IST
रायबरेली। एसओजी ने 15 लाख कीमत के चुराए गए 111 मोबाइल बरामद किए। शनिवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने लोगों को उनके मोबाइल सौंपे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी खुशी से चहक उठे और बोले उन्होंने तो उम्मीद छोड़ दी थी कि अब उनके मोबाइल कभी बरामद नहीं हो पाएंगे।
एसपी ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल गुम या फिर चोरी हो जाते हैं, उनकी शिकायत मिलने पर एसओजी और सर्विलांस टीम मोबाइल खोजने का काम करती है। एसओजी-सर्विलांस प्रभारी संजय कुमार सिंह ने टीम के साथ चुराए गए मोबाइल बरामद किए। इन मोबाइलों को लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, फतेहपुर, वाराणसी से बरामद किया गया। इसमें विभिन्न कंपनियों के हाईटेक मोबाइल हैं, जो बेहद कीमती हैं। एसपी ने बताया कि मोबाइल फोन लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। ऐसे में मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने से लोगों को कई कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है। यदि आपका मोबाइल खोया या फिर चोरी हुआ है तो घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से संबंधित सूचना दें।