बरसात की वजह से तड़के तीन बजे आई लाइन में खराबी

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। अमांवा ट्रांसमिशन से जगतपुर उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से सवा लाख आबादी 16 घंटे से बिजली संकट से जूझ रही है। रविवार की शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। इससे लोगों में नाराजगी है। पावर कॉर्पोरेशन की टीम फॉल्ट को खोजने में लगी है।

अमावां ट्रांसमिशन से निकली 33 केवी लाइन से जगतपुर उपकेंद्र जुड़ा है। शनिवार की सुबह बारिश के दौरान लाइन में खराबी आ गई। इससे उपकेंद्र से जुड़े करीब 100 गांवों की बिजली गुल हो गई। सुबह फॉल्ट की खोजबीन की गई। इस दौरान कई जगह यूकेलिप्टस के पेड़ लाइन में गिरे मिले, जिन्हें काटकर हटवाया गया। झकरासी, कुचरिया, शारदा सहायक नहर के पास इंसुलेटर खराब मिले, जिन्हें बदला गया। इसके बावजूद शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। बिजली आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं को गर्मी और उमस से जूझना पड़ा। उपभोक्ता राकेश सिंह, बसंतलाल यादव, रामप्रसाद, संतोष कुमार यादव ने बताया कि दिन भर बिजली नहीं आई। इससे मोबाइल तक चार्ज नहीं हुए। घरों में लगे इनवर्टर बंद हो गए। पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा।

लोगों ने बताया कि आए दिन लाइन में खराबी बनी रहती है। जर्जर तार होने के कारण बत्ती गुल हो जाती है। मामूली बारिश होने या फिर हवा चलने पर फॉल्ट आ जाता है। अवर अभियंता चंद्रेश पटेल ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *