रायबरेली। दीनशाह गौरा ब्लाक परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में 2.75 करोड़ से विकास कार्य कराने के लिए कार्य पास किए गए। गांवों में बिजली, पानी सड़क आदि के काम कराए जाएंगे। सभी गांवों में काम कराने का लक्ष्य रखा गया।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सविता मौर्य ने किया। बीडीओ अशोक सचान ने पिछली बैठक के संबंध में जानकारी दी। अंबारा प्रधान कन्हैयालाल ने कहा कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र छप्पर के नीचे संचालित हो रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. ज्ञान प्रकाश सिसोदिया ने प्रधानों से गांवों लोगों के गोल्डन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि 52 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 42 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कुछ न कुछ काम दिया गया है। शेष क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जल्द ही काम दिया जाएगा। इंटरलॉकिंग व पानी टंकी सहित अन्य काम कराए जाएंगे। सीडीपीओ आशुतोष तिवारी, एडीओ प्रगति, प्रधान ऋषि प्रसाद, शिव नारायण मौर्य, सुभेंद्र सिंह, जालिम सिंह, हरीशंकर वर्मा, भानु यादव, सुरेंद्र यादव, अशोक बाजपेई, ओमप्रकाश मौर्य, राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।