संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sun, 17 Sep 2023 12:28 AM IST

डीह के लोधवारी की रहने वाली थी, सड़ गया था शव, दाहिने हाथ में थी चोट

संवाद न्यूज एजेंसी

राही (रायबरेली)। भदोखर थाना क्षेत्र में शनिवार को 21 दिन से लापता बालिका का शव शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियों में मिलने से दहशत फैल गई। शव सड़ चुका था और दाहिने हाथ में चोट के निशान थे। इससे क्षेत्रीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। सीओ सदर वंदना सिंह, थानेदार राजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर पड़ताल की।

डीह थाना क्षेत्र के लोधवारी गांव निवासी उदय प्रताप उर्फ लाला की 12 वर्षीय बेटी लक्ष्मी उर्फ बिट्टो 26 अगस्त को घर से अचानक लापता हो गई। शनिवार सुबह लोगों ने जगदीशपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाडिय़ों में एक बालिका का शव पड़ा देखा तो दंग रह गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। बेटी की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचा पिता फफक कर रो पड़ा। बोला बेटी की खोजबीन ही कर रहा था। उसकी मौत कैसे हुई, कुछ समझ में नहीं आ रहा है। घटना की जांच कराई जाए।

बालिका मनोरोगी थी। 26 अगस्त को घर से लापता हो गई थी। डीह थाने में बालिका के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मृतका बोल भी नहीं पाती थी। इसलिए वह झाड़ियों तक पहुंच गई और किसी को उसके नहर तक पहुंचने की जानकारी नहीं हो पाई। किसी जानवर के हमले या फिर किसी विषैले जंतु के काटने से बालिका की मौत की बात सामने आई है। -वंदना सिंह, सीओ सदर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *