रायबरेली। रायबरेली डिपो के 21 संविदा परिचालक बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे हैं। ऐसे परिचालकों को संविदा समाप्त करने की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने चेतावनी दी है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने बताया कि संविदा परिचालक अमरनाथ पाल, अमित कुमार (प्रथम), अमित कुमार (द्वितीय), अनिल सोनकर, अनूप कुमार पांडेय, अश्वनी कुमार, बजरंगबली यादव, भानू प्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह चौहान, बृजेंद्र सोनी, दल बहादुर (द्वितीय), धर्मेंद्र सिंह (तृतीय), देवेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार मिश्रा, नितिन कुमार, रामराज प्रथम, रामनरेश, श्रीकांत (द्वितीय), श्रवण कुमार, सत्येंद्र बहादु सिंह और सतीश चंद्र मिश्रा बिना सूचना के कई दिनों से गैर हाजिर हैं। इन परिचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। उसके बाद संविदा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।