
राष्ट्र प्रेरणा स्थल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”6940d1e86e023177570df393″,”slug”:”pm-modi-will-inaugurate-national-inspiration-site-in-lucknow-parking-of-2-000-vehicles-is-big-challenge-2025-12-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: 25 को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, दो हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

राष्ट्र प्रेरणा स्थल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
राजधानी लखनऊ में बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में दो हजार से अधिक बसों और कारों के आने का अनुमान है। इनके लिए पार्किंग की व्यवस्था करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है। पार्किंग के लिए अनुमानित 1.30 लाख वर्गमीटर जगह चाहिए। अब एलडीए के साथ नगर निगम के अफसर नए पार्किंग स्थल तैयार करने में जुटे हैं।
65 एकड़ में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। लखनऊ व आसपास के जिलों से आने वाले करीब डेढ़ लाख लोग लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। लोगों के आने-जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। आयोजन स्थल पर पार्किंग तो है, मगर वहां दो हजार बसें और कारें खड़ी हो सकें, इतनी जगह नहीं। ऐसे में प्रेरणा स्थल तक पहुंचने वाले सभी संपर्क मागों के किनारे वैकल्पिक पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं।